Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीProtest Continues for Road Construction in Jhijhana Promises Made by Sugar Mill GM

अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी धरने पर डटे रहे जन उत्थान सेवा समिति के कार्य करता

झिंझाना और थाना भवन मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की मांग को लेकर धरना जारी है। चौथे दिन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक ने 20 अक्टूबर तक भुगतान का आश्वासन दिया। सड़क निर्माण कार्य तीन वर्षों से चल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 5 Sep 2024 06:49 PM
share Share

झिंझाना व थाना भवन मार्ग के चौड़ीकरण व नवनिर्माण कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर धरना चौथे दिन भी जारी रहा चौथे दिन धरने पर उन चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक पहुंचे उन्होंने 20 अक्टूबर तक समस्त भुगतान करने का आश्वासन दिया। ऊन झिंझाना थाना भवन मार्ग का निर्माण कार्य 3 वर्षों से चल रहा है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया है ऊन से झिंझाना तक सड़क की हालत बहुत खराब है लगातार हादसे हो रहे हैं लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है चौथे दिन धरने पर ऊन चीनी मिल के गन्ना महा प्रबंधक कुलदीप पिलानिया कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल को तुरंत भुगतान करने तथा ऊन से चीनी मिल तक सड़क बनवाने की मांग की इसके बाद उन्होंने 20 अक्टूबर तक समस्त बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया तथा सड़क बनवाने हेतु लखनऊ में गन्ना मंत्री से मिलकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। दूसरी और ऊन से झिंझाना सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया है लेकिन तीन दिन में मात्र तीन ही डंपर निर्माण सामग्री डालेे गये है समिति के अध्यक्ष सुखपाल भार्गव ने कहा कि ठेकेदार धीमी गति से निर्माण कार्य कर धरना उठवाना चाहता है ऐसा नहीं होगा जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन में भास्कर चौधरी रविंद्र, रामशरण योगेश, सत्यवान, सुभाष, ओमप्रकाश नीरज पहलवान , विकास शर्मा,असलम, सुरेंद्र सभासद रामपाल सिंह राजेंद्र सिंह सहेंद्र सिंह सुशील ओमपाल सुरेंद्र आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें