झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग के निर्माण को लेकर पन्द्रहवें दिन भी जारी रहा धरना
Shamli News - झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना 15वें दिन भी जारी रहा। पांच कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने 30 अक्टूबर तक कार्य शुरू करने का...
झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग को बनवाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर धरना पन्द्रहवें दिन भी जारी रहा पन्द्रहवें दिन भी पांच कार्यकर्ता अनशन पर बैठे। धरने पर शाम के समय सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहारनपुर चीफ अधिशासी अभियंता पहुंचे उन्होंने 30 अक्टूबर तक सड़क निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया लेकिन धरनारत ग्रामीण सड़क निर्माण प्रारंभ करने की मांग पर अड़े रहे। झिंझाना ऊन थाना भवन मार्ग का टेंडर 3 वर्ष पहले छोड़ा गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया ।सड़क में गहरे- गहरे गड्ढे होने के कारण क्षेत्रवासी परेशान है तथा विभाग, प्रशासन व नेता मौन साधे बैठे हैं न तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई न हीं सड़क का निर्माण हो पाया ।जन उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ता 15वें दिन से तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठे 15वे दिन धरने पर पांच लोग सुरेंद्र सभासद,जग रोशन कश्यप,ओम सिंह, संजय शर्मा हथछोया ,उपेंद्र मांन अनशन पर बैठे। दोपहर के समय धरने पर पीडब्ल्यूडी के सहारनपुर चीफ संजय श्रीवास्तव, एक्शईएन राजकुमार एई रमेश चंद,जेई सुरेंद्र शर्मा, संजय कुमार ,दीपेश धरने पर पहुंचे विभाग के चीफ़ संजय श्रीवास्तव व एक्शईएन राजकुमार ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को 30 अक्टूबर तक सड़क निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया तथा धरना समाप्त करने की अपील की घंटे तक वार्ता चलती रही लेकिन कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता धरना जारी रहेगा। उन्होंने रवि कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तथा सड़क का निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है। ठेकेदार का ठेका निरस्त कर अन्य ठेकेदार से कार्य कराया जाए घंटे तक वार्ता चली लेकिन कोई समझौता नहीं हो पाया।धरना प्रदर्शन में सत्यवान,तेजपाल , नीरज पहलवान,सुखपाल भार्गव,भास्कर चौधरी, नीटू, धर्मपाल माई चंद राजवीर कश्यप जग रोशन रामकुमार ओम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।