15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियां तेज
Shamli News - शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 25 जनवरी को होने वाले 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर रैली, सांस्कृतिक...
शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आगामी 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से जनपद में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बूथ लेवल अधिकारी की अध्यक्षता में गांव में और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील में जनपद स्तर पर मनाया जाएगा। मतदाता दिवस के अवसर पर हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ एक रैली वीवी इंटर कॉलेज शामली से सुबह 11 बजे निकल जाएगी जो आरके पीजी कॉलेज के मैदान में जाकर संपन्न होगी। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सभी स्तर के कार्यक्रमों में नए मतदाता दिव्यांग मतदाता वृद्ध मतदाताओ स्वयंसेवी संस्थाओं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में एडीएम न्यायिक परमानन्द झा, एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, डीआईओएस जनार्दन सिंह शाक्य, स्वीप कोर्डिनेटर नीरज विश्वकर्मा, डा. डोली, सुशील कुमार, हरविंदर सिंह, डा. रूचिता ढाका उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।