उपकेन्द्र मालैंडी की नई बीसीबी लगाने से गई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित
मालैंडी के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर नई बीसीबी लगाने के कार्य के कारण आधे दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह से शाम तक बिजली न आने से ग्रामीणों को पानी और पशुओं के चारे की दिक्कतों का...
क्षेत्र के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मालैंडी की नई बीसीबी लगाये जाने के कार्य के चलते आधे करीब आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सवेरे से देर शाम तक बिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पडा। गांव देहात क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीणों को पानी और पशुओं के चारे के हुई। रविवार को मालैंडी विद्युत 33/11 केवी उपकेन्द्र की नई बीसीबी लगाये जाने के कार्य के चलते आधे करीब आधा गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सवेरे करीब 10 बजे उपकेन्द्र मालैंडी पर विद्युत कर्मियों द्वारा बीसीबी मशीन को बदलने का काम शुरू कर दिया गया था। बीसीबी को बदलने का कार्य शाम पांच बजे तक भी जारी रहा। जिससे आसपास के गांव मालैंडी, पुरमाफी, ताना, पेलखा, तरावडा, लपराना आदि की विद्युत आपूर्ति दिनभर बाधित रही। बिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को परेशानियां हुई। खेतोें में जहां टयूवैल नही चल सकी। वही गांव में पानी नही आने से ग्रामीणें परेशान रहे। सबसे अधिक परेशानियों पशुओं के चारे की हुई। गांव में पशु चारा काटने वाली बिना बिजली के नही चल रही। देर शाम तक बिजली न आने से ग्रामीणों ने पशुओं को एक दिन पुराना चारा खिलाया। वही शाम करीब 7 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी। जिसके बाद ग्रामीणों को राहत मिल सकी। जेई राकेश कुमार ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मालैंडी की नई बीसीबी लगाये जाने के कार्य के चलते गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।