ब्रेकर मशीन खराब होने से आठ घंटे गुल रही आधे शहर की बिजली
आदर्श मंडी बिजली घर में मशीन खराब होने से शहर के आधे हिस्से की बिजली 8 घंटे के लिए गुल रही। बिजली कर्मियों ने फॉल्ट को ठीक करने में समय लगाया। इसी बीच, अब्दान नगर बिजली घर पर मेंटेनेंस के कारण 6...
आदर्श मंडी बिजली घर की मशीन खराब होने से शहर से आधे शहर की बिजली आठ घंटे गुल रही। बिजली कर्मी मशीन को ठीक करने में लगे रहे। इसके बाद रात आठ बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हुई। बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। उधर देहात क्षेत्र में अब्दान नगर बिजली घर पर मेटीनेंस का कार्य चलने से क्षेत्र के 6 गांवों की 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।उधर भूरा बिजलीघर पर मरम्मत कार्य के चलते आसपास गांवों की आपूर्ति आठ घंटे ठप रही। शामली में आदर्श मंडी बिजली घर दोपहर करीब 12 बजे पर ब्रेकर मशीन में फाल्ट आ गया। इस कारण शहर के माजरा रोड, धीमानपुरा रोड, बड़ा बाजार आदि मौहल्लों की बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली घर पर कर्मचारी फाल्ट को सही करने में लग गए। करीब रात को आठ बजे तक फाल्ट ठीक हो सका। इस तरह से आठ बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो सगी। आठ घंटे बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम के समय शहर के इन मोहल्लों की पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रही। बिजली आपूर्ति होने पर ही पेयजलापूर्ति भी सुचारु हो सकी। उधर अब्दान नगर बिजली घर पर मरम्मत कार्य चलने के कारण सूबरी, अब्दान नगर मछरौली, आमवाली, बिरालयान, शाहपुर आदि गांव की आपूर्ति 10 घंटे तक गुल रही। बिजली गुल होने से लोग पशुओं का चारा काटने तथा पेयजल आपूर्ति को तरस गए। बिडौली बस स्टैंड पर वेल्डिंग का कार्य करने वाले जोगिंदर सिंह ने बताया कि बिजली की रोज-रोज की कटौती से परेशान हो गए हैं। ऑर्डर आए कार्य को समय पर पूरा न करने के कारण अगले आर्डर नहीं मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।