बिजली बिल ना देने पर 15 घरो की बत्ती गुल
बिजली विभाग ने 15 घरों की बिजली काट दी है क्योंकि उनके बिजली बिल 5000 रुपये से अधिक हैं। विभाग ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए अभियान चलाया है। यदि उपभोक्ता बिल जमा करते हैं, तो उनका कनेक्शन फिर...
बिजली का बिल अदा नहीं करने पर 15 घरों की बत्ती गुल कर दी गई है। दरअसल पांच हजार रुपये से ऊपर के बिजली बिल के बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग ने पांच हजार रुपये से ऊपर के बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। बिल जमा करने के बाद दूबारा कनेक्शन की बिजली सप्लाई चालू की जायेगी । गांव हसनपुर लुहारी में बुधवार को बिजली विभाग ने अभियान के 15 से ज्याद बिजली के कनेक्शन काटे। तमाम प्रयास के बाद भी बिजली विभाग में बकायेदारों की मोटी फाइल कम नहीं हो रही है। समय पर बिजली बिल जमा न होने बकाएदारों की संख्या बढ़ रही है। राजस्व वसूली के लिए विभाग ने सघन अभियान चला रखा है। अभियान में अधिकारियों की टीम मोहल्लों व गांवों में पांच हजार रुपये और इससे ऊपर के बकाएदारों के पास जाकर पहले बकाया बिल जमा करने का आग्रह कर रहे हैं। बकाया जमा न करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन मौके पर ही काटा जा रहा है। राहुल कुमार अवर अभियंता हसनपुर लुहारी बिजली घर ने बताया कि राजस्व वसूली बढाने के लिए त अभियान चलाकर बकायादारो के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जिनको पहले बिल जमा करने के लिए सूचना की थी। लेकिन उसके बाद भी बकायादारो ने बिल जमा नही कराया है। पांच हजार से ऊपर वाले बताया दारो के कनेक्शन काटे गये हैं। जैसे ही कनेक्शन धारक अपना बिल जमा करते हैं उसके बाद बिजली का कनेक्शन जोड दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।