रासेयो शिविर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

बुधवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई के सात दिवसीय शिविर के छटे दिन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 24 March 2021 07:01 PM
share Share

बुधवार को शहर के वीवी पीजी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई के सात दिवसीय शिविर के छटे दिन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी व कार्यक्रम अधिकारी डा. भूपेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान शिवानी, शगुन तथा शालू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी डा. भूपेन्द्र कुमार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की जीवन में महत्वता, तथा सुरक्षा के बारे में बताया। महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि नारी सुरक्षा, स्वावलंबन तथा शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया गया। जो शारदीय नवरात्रों से ग्राीष्म नवरात्रों तक चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को जागृत करने के लिए विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होने महिला हेल्पलाईन नंबरों की भी जानकारी दी। इसके अलावा सोशल मीडियों का उपयोग करने तथा बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा कालेज परिसर से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डा. छवि, नारायण सिंह, मेघा, आरती, पारूल, रवित, रिया, प्रिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें