पूरा दिन खिली रही धूप,बाजारो में खरीददारी को रही भीड
Shamli News - रविवार की बारिश के बाद सोमवार की सुबह धूप खिल गई, जिससे लोगों को राहत मिली। ठंड में इजाफा हुआ है और लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। धूप निकलने से अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बच्चों और...
रविवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद सोमवार की सुबह से ही धूप खिली रही। कल हुए मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद ठंड में और इजाफा हो गया है। बारिश से पारा जहां लुढ़क गया है वहीं हाड़ कंपाती ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि सोमवार की सुबह से ही मौसम साफ है और अच्छी धूप खीली रही। पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम जारी है।सोमवार सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिल उठी। धूप निकलने से लोगों को राहत मिली और घरों की छतों, पार्कों में बैठकर धूप सेंकी। धूप खिलने के बाद अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ठंड के कारण सुबह और शाम के वक्त लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। वहीं दिन में धूप का लुत्फ उठाते हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी राहत महसूस कर रहे थे। वही बाजारो मे भी भीड नजर आई । ठंड के कारण बाजारो से लोगो की बेरूखी के बाद सोमवार को राहत रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।