Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Upgrade Case Against Four Men for Assault and Threats in Jungle Incident

युवक की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Shamli News - कांधला क्षेत्र के एक युवक के साथ चार आरोपियों ने जंगल में मारपीट की, सिर के बाल काटे और गुप्तांग को चोट पहुंचाई। पुलिस ने पहले एनसीआर दर्ज की थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मामला अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 9 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
युवक की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज

युवक को जंगल में ले जाकर मारपीट करने, सिर के बाल काटने और गुप्तांग को चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज एनसीआर को मुकदमे में तरमीम कर दिया। कांधला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कुछ दिन पहले कोतवाली में तहरीर दी थी कि 16 दिसंबर को कांधला क्षेत्र के गांव हाजीपुर दुगड्डा निवासी सौभान उसे अपने साथ गांव तितरवाड़ा ले गया। जहां वाहिद निवासी गांव तितरवाड़ा, साकिब निवासी गांव गोगवान और काला निवासी गांव अकबरपुर सुन्हेटी मिले। चारों आरोपी उसे जंगल में ले गए। जहां पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए सिर के बाल काट दिए तथा गुप्तांग पर चोट पहुंचाई। आरोपियों ने मारपीट की वीडियो भी बनाई और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूर्व में पुलिस ने मामले में चारों आरोपी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली थी। एक दिन पूर्व पीड़ित के साथ मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी की धारा बढ़ाते हुए एनसीआर को मुकदमे में तरमीम कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें