बदमाशों की परछाई तक तलाश नहीं पाई पुलिस
Shamli News - कैराना में दो दिन पहले आश्रम और दो घरों में लाखों की चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई खास नतीजा नहीं निकला है। गांव के लोगों में भारी आक्रोश है, और भारतीय...
कैराना दो दिन पूर्व आश्रम और दो घरों में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं, ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। बीते शनिवार की देर रात गांव पंजीठ निवासी प्रवीण सैनी व पवन सैनी उर्फ बबलू के मकान के अलावा आश्रम में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी व कीमती सामान चोरी कर लिया था। घटना के संबंध में पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए थे। घटना के अगले दिन रात्रि में फिर से बदमाश आश्रम में घुसे थे, लेकिन आश्रम संस्थापक के बेटे द्वारा लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग किए जाने पर बदमाशों के मंसूबे नाकाम हो गए थे तथा वह जंगलों में फरार हो गए थे। इसके बाद आश्रम पर दो कांस्टेबलों को भी तैनात किया गया था। एसपी ने पुलिस को घटनाओं का शीघ्र राजफाश करने के निर्देश दिए थे।
---
सीसीटीवी से लेकर लोकेशन खंगाली जा रही
घटनाओं के राजफाश के लिए टीमें लगाई गई है। अभी तक पुलिस किसी खास नतीजे नहीं पहुंच सकी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं घटना के दौरान एक्टिव मोबाइलों की लोकेशन देखी जा रही है।
---
झाडखेड़ी के बाद पंजीठ चोरी प्रकरण बना सिरदर्द
9/10 अगस्त की रात में गांव झाड़खेड़ी निवासी अधिवक्ता अवधेश सैनी के मकान में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी व एक डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। इसके अलावा उनके पड़ोसी के यहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के खुलासे के लिए दो बार पीडित लोगों के साथ धरने पर बैठ चुके हैं। अभी तक इस घटना का राजफाश तो नहीं कर पाई, लेकिन दो दिन पूर्व पंजीठ में आश्रम और दो घरों में चोरी पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन गई है।
---
पुलिस को मिला है 15 तक का अल्टीमेटम
भारतीय किसान यूनियन द्वारा पंजीठ और झाड़खेड़ी में चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस को अल्टीमेटम दिया हुआ है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा था कि 15 नवंबर तक घटनाओं का राजफाश नहीं हुआ, तो कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। वहीं, भाकियू का अल्टीमेटम का समय भी नजदीक आता जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।