Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Still Searching for Vandal Who Damaged Kali Mata Idol in Rambagh Temple

काली माता मन्दिर मे तोडफोड के गुनाहगार पुलिस पहुंच से दूर

Shamli News - रामबाग के काली माता मंदिर में चार दिन पहले हुए तोड़फोड़ मामले में पुलिस अब तक कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है। स्थानीय पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन दोषी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
काली माता मन्दिर मे तोडफोड के गुनाहगार पुलिस पहुंच से दूर

रामबाग स्थित काली माता के मन्दिर मे तोडफोड व प्रतिमा खण्डित किये जाने के मामले मे चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि कई लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की है। कई लोग उनके रडार पर जिनकी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। गुरूवार को जलालाबाद कस्बे के कृश्णा नदी तट पर स्थित रामबाग श्मषान स्थल पर बने काली माता के मन्दिर मे असमाजिक तत्वो द्वारा काली माता की प्रतिमा को तोड दिया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा दोषी की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मन्दिर समिति के लोग खण्डित प्रतिमा को हरिद्वार गंगा में विर्सजित कर काली माता की नई प्रतिमा लाई गई थी जिसकी अभी प्रतिश्ठा नहीं हो पाई है। उक्त मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी दोषी व्यक्ति पुलिस की पहुच से दूर है । स्थानीय पुलिस द्धारा कई लोगों से हिरासत में कड़ी पूछताछ का दावा किया गया है। जिन्हे बाद में छोड़ दिया गया।

चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय ने बताया क्षेत्र के तमाम सी सी टीवी खंगाले गये है परन्तु पुख्ता तौर पर कोई सुराग नही मिल सका है। उस रात उस क्षेत्र मे सक्रिय कई मोबाईल नम्बरों की भी जांच की जा रही है । समय लग सकता है परंतु दोषी व्क्ति जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं, कस्बे के लोगों ने घटना के खुलासे की मांग की है। जिससे भविश्य मे इस तरह की घटना दोबारा ना हो । पूर्व मे भी इसी मन्दिर में दो बार काली माता की प्रतिमा को तोड़ा गया है, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया। जिसके चलते लगातार घटना की पुनरावृत्ति हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें