Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Solve Rs 1 Lakh Theft Case in Thana Bhawan Restaurant

रेस्टोरेंट के बाहर से नगदी चोरी मामले का खुलासा, दादी पोती नगदी, कागजात सहित गिरफ्तार

Shamli News - थाना भवन के एक रेस्टोरेंट के बाहर से एक लाख रुपए की नगदी चोरी का मामला खुलासा हुआ। पुलिस ने मध्य प्रदेश की महिला और उसकी नाबालिक पोती को गिरफ्तार किया। चोरी की रकम और आधार कार्ड बरामद किए गए। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 13 Nov 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

थाना भवन के एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर टंगे थैली से एक लाख रुपए की नगदी चोरी मामले का पांच दिन के भीतर खुलासा करते हुए थानाभवन पुलिस ने मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला व उसकी नाबालिक पोती को चोरी की गयी नगदी व कागजात सहित पकड़ लिया है। पीड़ित ग्रामीण रेस्टोरेंट में चाय पीने के लिए आए थे। थानाभवन निकटवर्ती क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खा निवासी दीपक व पाला की एक लाख रूपये से भारी थैली एक रेस्टोरेंट के बाहर से उस समय चोरी हो गयी थी जब पीड़ित थानाभवन पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकलने के बाद थानाभवन के चरथवल बस स्टेण्ड के पास स्थित पचतीर्थी रेस्टोरेंट के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रेस्टोरेंट मे चाय पी रहे थे। इस बीच अज्ञात चोर ने बाइक पर बंधे थैले मे रखे लगभग एक लाख रूपये, आधार कार्ड आदि सामान चोरी कर लिए थे। घटना रेस्टोरेंट पर लगे सीसी केमरों में कैद हो गयी। जिसमे बाइक पर बंधे थैले से एक बच्चा पैसे चोरी करता दिखाई दे रहा था।

मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कार जाँच प्रारम्भ कर दी थी। पुलिस ने मामले मे मध्य प्रदेश निवासी एक महिला व उसकी पोती को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के अनुसार एस आई सुशील कुमार पुलिस टीम भगत भाटी, आकाश जैन, अमित कुमार, निधि गस्त कार रहे थे तभी थानाभवन रेलवे स्टेशन से महिला व बालिका को संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए पकड़ा गया। जिनकी तलाशी मे उनके कब्जे से रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी थैले मे चोरी गया आधार कार्ड व तीन हजार रूपये बरामद हुआ तो मामला खुल गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम राजगढ़ जिले के थाना बोड़ा के गांव गुलखेड़ी निवासी पदमा बाई व बालिका पोती को पकड़ा है। रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी नगदी बालिका ने ही चोरी कि थी। पुलिस ने फिलहाल दोनों को कोर्ट मे अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें