Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPolice Rescues Missing Minor Girl After Week Accused Still At Large

आठ दिन से लापता हुई लड़की बरामद

एक सप्ताह पहले लापता हुई नाबालिग लड़की को थानाभवन पुलिस ने लतीफगढ़ मार्ग पर गश्त के दौरान बरामद किया। लड़की के परिजनों ने गांव के एक युवक पर आरोप लगाया था। पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर आगे की वैधानिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 3 Nov 2024 09:54 PM
share Share

एक सप्ताह पहले लापता हुई नाबालिग़ लड़की को पुलिस ने लतीफगढ़ मार्ग से गश्त के दौरान बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी दसवीं में पढ़ने वाली छात्र गांव में स्थित स्कूल में जाते वक्त एक सप्ताह पहले लापता हो गई थी। छात्रा के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। लापता हुई नाबालिग लड़की को बरामद करने के लिए समाज एवं हिंदू संगठन के लोगों ने 2 दिन में लड़की बरामद ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। मामले मे थानाभवन पुलिस ने परिजनों से 2 दिन का समय मांगा था।

अपनी तेज तर्रार कार्य प्रणाली के लिए जाने जाने वाले थानाभवन थाना प्रभारी निरिक्षक वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने रविवार के दिन लापता नाबालिग लड़की को खोज निकाला। इस संबंध में थानाभवन पुलिस का कहना है कि रविवार दोपहर को पुलिस लतीफगढ़ मार्ग पर गश्त कर रही थी। उसी समय पुलिस को एक लड़की संदिग्ध हालत में घूमती हुई नजर आई। इसके बाद पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो सारी जानकारी का पता चला। पुलिस के अनुसार फिलहाल लड़की को बरामद कर लिया गया है। लड़की से पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो कि 26 अक्टूबर के दिन सुबह स्कूल जाते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 10 की छात्रा लापता हो गई थी। जिसके संबंध में थानाभवन थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। आठ दिन बाद भी लड़की के नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने शनिवार के दिन थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात करते हुए 2 दिन में लड़की बरामद न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इस संबंध में थानाभवन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल थानाभवन क्षेत्र के एक गांव के पास से लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें