Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice remained tight on the border vehicles stopped

बॉर्डर पर सख्त रही पुलिस, वाहनों का आवागमन रोका

Shamli News - फोटो-6 कैराना। संवाददाता प्रदेश स्तरीय साप्ताहिक पाबंदी के चलते यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने बेवजह आवागमन करने वाले वाहनों को रोक दिया। पुलिस ने आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 8 Aug 2020 07:22 PM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर पर सख्त रही पुलिस, वाहनों का आवागमन रोका

प्रदेश स्तरीय साप्ताहिक पाबंदी के चलते यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने बेवजह आवागमन करने वाले वाहनों को रोक दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यों से जाने वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति दी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू प्रदेशव्यापी 55 घंटे के साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते कैराना स्थित यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा से आने वाले प्रत्येक वाहनों को बॉर्डर पर रोक लिया, उनके चालकों से पूछताछ की गई। पुलिस ने केवल मालवाहक वाहनों एवं आवश्यक कार्यों के लिए ही आगवामन की अनुमति दी। इनके अलावा बाकी वाहनों को वापस भेज दिया गया। इस बीच पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी किए और चालकों को सख्त हिदायत दी गई। वहीं, बेवजह चल रहे वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने के कारण बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें