Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPolice on Alert in Shamli After Unrest at Jama Masjid Survey in Sambhal

संभल की घटना को लेकर शामली पुलिस ने निकाली फ्लेगमार्च

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल के बाद शामली जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 24 Nov 2024 05:22 PM
share Share

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल को लेकर शामली जिले में भी अलर्ट रही। एसपी के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण किया और लोगों से शंाति व्यावस्था कायम रखने की अपील की। रविवार को संभल में सुबह जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल हो गया। जिसको लेकर जनपद पुलिस भी अलर्ट रही। पुलिस अधीक्षक रामसवेक गौतम के आदेश पर शामली कोतवाली पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला। पुलिसकर्मियों ने गली मौहल्लों में घूमकर लोगों से शांति व्यावस्था कायम रखने की अपील की। उन्होने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे। यदि कोई अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये। इसके अलावा कैराना कोतवाली पुलिस, झिंझाना कोतवाली पुलिस, थाना बाबरी, थाना गढीपुख्ता, थाना कांधला, थाना थानाभवन आदि स्थानों पर भी फ्लेग मार्च निकाला। जिलेभर की देर शाम तक भ्रमणशील रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें