संभल की घटना को लेकर शामली पुलिस ने निकाली फ्लेगमार्च
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल के बाद शामली जिले में पुलिस को अलर्ट किया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की...
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल को लेकर शामली जिले में भी अलर्ट रही। एसपी के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण किया और लोगों से शंाति व्यावस्था कायम रखने की अपील की। रविवार को संभल में सुबह जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल हो गया। जिसको लेकर जनपद पुलिस भी अलर्ट रही। पुलिस अधीक्षक रामसवेक गौतम के आदेश पर शामली कोतवाली पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लेग मार्च निकाला। पुलिसकर्मियों ने गली मौहल्लों में घूमकर लोगों से शांति व्यावस्था कायम रखने की अपील की। उन्होने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे। यदि कोई अफवाह फैला रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये। इसके अलावा कैराना कोतवाली पुलिस, झिंझाना कोतवाली पुलिस, थाना बाबरी, थाना गढीपुख्ता, थाना कांधला, थाना थानाभवन आदि स्थानों पर भी फ्लेग मार्च निकाला। जिलेभर की देर शाम तक भ्रमणशील रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।