पुलिस झंडा दिवस पुलिस कार्यालयों में मनाया गया
शनिवार को शामली जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसपी रामसेवक गौतम ने झंडा रोहण किया और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस बल को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा...
शामली। शनिवार को जिलेभर में पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस झंडा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस लाईन में एसपी रामसेवक गौतम ने पुलिस झंडा रोहण किया और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस हर्षाेल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गयी और पुलिस ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराया। उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए पुलिस झंडा दिवस का महत्व बताया गया। एसपी ने पुलिस बल को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का महत्व बताते हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस झंडा दिवस के प्रतीक चिह्न पुलिस फ्लैग स्टीकर लगाया गया। एसपी ने कहा कि पुलिस ध्वज हमारी कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और सेवा की भावना का प्रतीक है, जिसे हमें सदैव गर्व के साथ धारण करना चाहिए। समस्त पुलिस बल को नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने और पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी पुलिस झंडा दिवस मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।