दीवार क्षतिग्रस्त करने के मामले में अभियोग पंजीकृत
Shamli News - थाना क्षेत्र के गांव जसाला में एक पिता-पुत्र और उनकी पत्नी के खिलाफ मारपीट और दीवार क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित मांगे सिंह ने शिकायत दी थी कि उसके भाई और अन्य ने उसके घर में...

थाना क्षेत्र के गांव जसाला मे कई दिन पूर्व घर में घुसकर मारपीट करने व दीवार क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र सहित आरोपी की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी मांगे सिंह ने कई दिन पूर्व थाने पर तहरीर देकर बताया था कि वह अपने घर पर बैठा हुआ था आरोप है कि घरेलू बंटवारे को लेकर उसका भाई मैनपाल पत्नी मेमता वह पुत्र शुभम हाथों में लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर में घुस आया था और मारपीट करते हुए उसकी दीवार को क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया था। परिजनों ने पीड़ित को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रविवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
------
पत्नी के साथ मारपीट करने पर पति का चालान
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में एक सप्ताह पूर्व पत्नी के साथ मारपीट कर जहर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी महिला आशा ने एक सप्ताह पूर्व थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उसके पति सागर ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर जहर दे दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। महिला ने आरोपी पति सहित ससुरालयों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सागर को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।