Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice File Case Against Gangster Aftab for Illegal Weapon Firing Arrest Teams Formed

अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर पर मुकदमा

Shamli News - अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर पर मुकदमाअवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर पर मुकदमाअअवैध हथियार से फायरिंग करने की

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 8 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में गैंगस्टर पर मुकदमा

अवैध हथियार से फायरिंग करने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गैंगस्टर आफताब उर्फ ताबू कुरैशी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें युवक अवैध हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा था। एसपी ने पुलिस को आरोपी को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि चला कि आरोपी आफताब उर्फ ताबू कुरैशी निवासी मोहल्ला छड़ियान है। मामले में आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, एसपी रामसेवक गौतम ने एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की कुल तीन टीमें गठित की है। टीमों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के विरूद्ध घर में घुसकर बालक पर जानलेवा हमले का मुकदमा भी हाल ही में दर्ज किया गया था। इसके अलावा गौकशी समेत अन्य घटनाओं के संबंध में मुकदमे दर्ज होने के चलते वर्ष 2023 में आफताब उर्फ ताबू के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें