Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice File Case Against Four for Caste-Based Assault and Abuse

जातिसूचक शब्दों से अपमान व मारपीट में मुकदमा दर्ज

Shamli News - जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने तथा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला बिसातियान निवासी न

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 3 Nov 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने तथा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला बिसातियान निवासी नितिन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि 31 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे बजे वह डेंटल क्लीनिक के बाहर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी मोहल्ला अफगानान निवासी फरमान, शाद व कफील तथा मोहल्ला कलालान निवासी सुहैल अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे, जिन्होंने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। बचाव कराने आए डॉ. भानु प्रताप के साथ भी मारपीट की गई। बाद में आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें