Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Encounter with Notorious Criminal in Malakpur 25 000 Reward on Capture

मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बिल्लू को लगी गोली

Shamli News - मलकपुर गांव के जंगल में पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हुई। इसमें 25,000 रुपये का इनामी बदमाश बिल्लू पैर में गोली लगने से घायल हुआ। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। बिल्लू मंडावर में फायरिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 28 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बिल्लू को लगी गोली

मलकपुर गांव के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस व एसओजी टीम की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, बाइक व कारतूस बरामद किए गए हैं। शातिर डेढ़ माह पूर्व मंडावर में हुए फायरिंग प्रकरण में वांछित चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव मलकपुर के निकट जंगल के रास्ते से एक शातिर बदमाश बाइक से गुजर रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व एसओजी प्रभारी कुलदीप कुमार संयुक्त टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और बदमाश की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान बिल्लू उर्फ बिलाल निवासी गांव मंसूरा थाना झिंझाना के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस के अलावा बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर एएसपी संतोष कुमार व सीओ श्याम सिंह पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गत 11 जनवरी को गांव मंडावर में उपचुनाव की रंजिश और उत्तेजित स्टेटस लगाने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें कुल चार लोग घायल हुए थे। इस प्रकरण में बिल्लू उर्फ बिलाल वांछित चल रहा था। इसके अलावा आरोपी ने सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की घटना की थी। एएसपी ने बताया कि आरोपी के फरार होने के चलते उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उधर, एसपी रामसेवक गौतम ने शातिर की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम के कार्य की सराहना की है और टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

---

बड़ा बदमाश बनने की चाहत रखता है बिल्लू

एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बिल्लू पर लगभग दस मुकदमें दर्ज हैं। बताया जाता है कि इंस्टाग्राम पर बिल्लू वारधात यूपी-19 के नाम से शातिर बिल्लू का अकाउंट भी चलता है। इस अकाउंट में वारदात शब्द का प्रयोग न कर देसी भाषा में वारदात लिखा है। अकाउंट पर दर्जनों वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें कई उत्तेजित वीडियो भी शामिल हैं। मंडावर फायरिंग प्रकरण से पूर्व की खुलेआम धमकी देते हुए वीडियो भी बिल्लू की वायरल हुई थी।

---

परिजनों का हंगामे का प्रयास, पुलिस ने दौड़ाया

मुठभेड़ की सूचना के बाद शातिर बिल्लू के परिजन भी स्थानीय सीएचसी में पहुंच गए थे। उस समय बिल्लू पुलिस की गाड़ी में था, तभी परिजनों ने बिना कुछ कहे हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उन्हें वहां से हटा दिया। अस्पताल में एएसपी भी पहुंच गए थे। बाद में पुलिस बिल्लू को जिला अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गई। उधर, मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें