Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Clue in Axis Bank Heist 40 Lakh Stolen Investigation Ongoing

बैंक लूट में पुलिस को मिले अहम सुराग

Shamli News - एक अक्टूबर को एक्सिस बैंक में 40 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने लुटेरों तक पहुंचने के लिए कुछ सुराग प्राप्त किए हैं, लेकिन खुलासा अभी नहीं हुआ है। एसपी ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 10 Oct 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

शहर में एक्सिस बैंक में 40 लाख की लूट के दस दिन बाद भी पुलिस खुलासा तो नहीं कर सकी है लेकिन सूत्रों के पुलिस को लुटेरे तक पहुंचने के सुराग हाथ लग गए थे। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है। एसपी का कहना है कि जांच चल रही शीघ्र मामले का खुलासा किया जायेगा। कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में एक अक्टूबर को तमंचे के बल पर एक बदमाश 40 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया था। तब से खुलासे के लिए एसपी द्वारा आठ टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ एवं सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर की एसओजी भी मामले के खुलासे में लगी है। सूत्रों के मुताबिक दस दिन में भाग दौड़ के बाद पुलिस को कुछ अहम कॉल डिटेल मिले है। यह खुलासे तक पहुंचने के लिए अहम पानी जा रही है। पुलिस काल डिटेल की जांच में लगी है। इसके जरिए पुलिस लुटेरे तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। इसमें कोतवाली क्षेत्र के कुछ गांवों में पुलिस ने दबिश भी दी है। हालांकि कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जबकि एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि जांच अभी चल रही है। घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें