बैंक लूट में पुलिस को मिले अहम सुराग
Shamli News - एक अक्टूबर को एक्सिस बैंक में 40 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने लुटेरों तक पहुंचने के लिए कुछ सुराग प्राप्त किए हैं, लेकिन खुलासा अभी नहीं हुआ है। एसपी ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले का...
शहर में एक्सिस बैंक में 40 लाख की लूट के दस दिन बाद भी पुलिस खुलासा तो नहीं कर सकी है लेकिन सूत्रों के पुलिस को लुटेरे तक पहुंचने के सुराग हाथ लग गए थे। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है। एसपी का कहना है कि जांच चल रही शीघ्र मामले का खुलासा किया जायेगा। कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में एक अक्टूबर को तमंचे के बल पर एक बदमाश 40 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया था। तब से खुलासे के लिए एसपी द्वारा आठ टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा एसटीएफ एवं सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर की एसओजी भी मामले के खुलासे में लगी है। सूत्रों के मुताबिक दस दिन में भाग दौड़ के बाद पुलिस को कुछ अहम कॉल डिटेल मिले है। यह खुलासे तक पहुंचने के लिए अहम पानी जा रही है। पुलिस काल डिटेल की जांच में लगी है। इसके जरिए पुलिस लुटेरे तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। इसमें कोतवाली क्षेत्र के कुछ गांवों में पुलिस ने दबिश भी दी है। हालांकि कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जबकि एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि जांच अभी चल रही है। घटना का शीघ्र खुलासा किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।