Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Clash with Wedding Party over Firecracker Incident in Chausana

पटाखा बुलेट पर कार्यवाही से बौखलाये बारातियो ने पुलिस को घेरा,एक पकडा,बाइक सीज

Shamli News - चौसाना के मुख्य बाजार में एक बारात के दौरान बुलेट से पटाखा मारने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की। जब पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, तो बारातियों ने विरोध करते हुए पुलिस का घेराव किया। चौकी प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
पटाखा बुलेट पर कार्यवाही से बौखलाये बारातियो ने पुलिस को घेरा,एक पकडा,बाइक सीज

मुख्य बाजार से गुजर रही बारात मे शामिल रही बुलेट से पटाखा मारकर हुडदंग मचाने वाले युवको पर पुलिस के रोके जाने पर हंगामा करते हुये बारात मे शामिल लोगो ने पुलिस का घेराव कर लिया और विरोध शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी ने बैकअप लेते हुये कार्यवाही की और आरोपी युवक को पकड लिया और बुलेट को भी कब्जे मे लिया। कार्यवाही से हडकम्प मच गया। इसी कार एक जिप्सी पर सवार 15 लोग वहॉ से फरार हो गये। चौसाना के मुख्य बाजार से एक बारात गुजर रही थी। जिसमे एक जिप्सी पर 10-15 व्यक्ति सवार थे वही एक बुलेट हुडदंग करते हुये पटाखा मार रही थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और कार्यवाही करते हुये बुलेट को चालक सहित पकड लिया। जिसके बाद बारातियो ने पुलिस का विरोध करते हुये घेर लिया। बारातियो द्वारा घेरे जाने पर चौकी से बेकअप पुलिस को बुलाया। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर बाइक को कब्जे मे लिया। वही जिप्सी व चालक मौके से फरार हो गये। खबर लिखे जाने तक मामले मे कोई मुकदमा दर्ज नही हो सका। पुलिस ने यातायात नियमो के अनुसार चालान बना दिया।

सिंघम चेहरे से सहमे बाराती

चौसाना। बदमाशो के बीच अकेले लडने वाले अकेले सिंघम के चेहरे को कोई नही भूला है। ठीक वैसा ही चौकी प्रभारी चौसाना ज्ञानेन्द्र सिंह का चेहरा पहली बार लोगो ने तब देखा जब सैक्डो बारातियो ने ज्ञानेन्द्र सिंह को घेर लिया। लेकिन भीड से तटकर विरोध करते हुये आरोपी को पकडकर लाने के बाद पुलिस का दबदबा कायम किया। ज्ञानेन्द्र सिंह की कार्यशेली से हर कोई कायम हो गया।

कोट-

पुलिस ने बिना किसी दबाव के काम किया है। पटाखा मारकर लोगो को परेशान किया जा रहा था। जिस कारण कार्यवाही की गई है। आगे भी यातायात नियमो को कडाई से पालन कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें