संपत्ति विवाद में ग्यारह व्यक्तियों के शांति भंग में किये चालान
Shamli News - सपत्ति विवाद के दो मामलों में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। पूर्व चेयरमैन साजिद हुसैन के परिवार के मामले में कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, गांव सल्फा निवासी...
सपत्ति विवाद के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाओरों में चालान किया है। जिसमें कस्बे के पूर्व चेयरमेन रहे साजिद हुसैन के परिवार के मामले में भी पुत्रवधू की सम्पत्ति विवाद में कार्यवाही हुई है। शुक्रवार को कस्बा निवासी शुजाउद्दीन, फैसल का दाद इलाही संपत्ति को लेकर सैयद अता, बहादुर अली मयूर विहार दिल्ली, जाफर अली जानसठ, अब्बास शेखपुरा खतौली मुजफ्फरनगर के साथ विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन साजिद हुसैन की पुत्र वधू जिया मेहंदी की सूचना पर जबरन सम्पत्ति पर कब्जा करने की सूचना पर पुलिस ने उक्त सभी लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। दूसरी ओर थाना कांधला के गांव सल्फा निवासी खुशीराम ने क्षेत्र के गांव केरटू में भूमि ली हुई है। जिस पर गांव केरटू निवासी रामपाल, संदीप, दीपक, सचिन तथा मनोज ने खुशीराम की भूमि पर उपले आदि डालकर कब्जा करने को लेकर विवाद के चलाते पुलिस ने केरटू निवासी पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालानी कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।