जुए की वीडियो वायरल होने पर एक और दबोचा
Shamli News - जुआ खेलने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला आर्यपुरी क्षेत्र में जुआ खेलने की वीडियो पिछले दिनों सोशल
जुआ खेलने की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला आर्यपुरी क्षेत्र में जुआ खेलने की वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा, तो पुलिस की भी नींद टूटी। पुलिस ने आर्युपरी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था, जिसके कब्जे से 410 रुपये नकद, पैन, सट्टा पर्चा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुहैब निवासी आर्यपुरी बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। इससे पूर्व में भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।