Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrests Suspect Attempting Cow Slaughter in Jungle

गौ हत्यारों के कब्जे से गोवंश छुड़ाने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, बाल बाल बच्चे

Shamli News - मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में गौ हत्या का प्रयास कर रहे बदमाशों की घेराबंदी की। एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से गोवंश बछड़ा, तमंचा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
गौ हत्यारों के कब्जे से गोवंश छुड़ाने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, बाल बाल बच्चे

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल से गौ हत्या का प्रयास कर रहे बदमाशों की घेराबंदी की जिस पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने मौके से एक गोवंश को छुड़ाते हुए मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से तमंचा, खोखा व एक गोवंश बछडा व गोकशी के उपकरण एक लकड़ी का गुटका, रस्सी छुरे, कुल्हाड़ी आदि सामान बरामद किया है। बरामद गौवंश बछड़े को ग्राम प्रधान नीटू सैनी को सुपुर्द किया गया। थाना भवन पुलिस ने गांव मसाबी के जंगल से एक गोवंश को छुड़ाते हुए गौहत्या का प्रयास कर रहे एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि पुलिस उनि. दीपचन्द पुलिस टीम यशपाल व मोहित कुमार के साथ गुरुवार की देर रात गस्त कर रही थी। इसी दौरान गस्त करते हुए मसावी राजकीय इन्टर कालेज के पास पहुंचे तो मुखबिर की सूचना

पर पुलिस टीम गांव कुतुबगढ से मुल्लापुर रोड पर जमालपुर व मसावी के चौराहे के पास पहुँचे तो जंगल में तीन लोग गौकशी का प्रयास करते दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो अचानक एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जबकि अन्य खेतों के रास्ते इख व अंधेरे का लाभ उठा मौके से भाग निकले। जबकि पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से तमंचा व खोखा बराबर किया गया।

वही मौके से एक गौवंश बछड़ा जिसे क्रूरता पूर्वक चारो पैरो को रस्सी से बंधे हुए चित अवस्था में पड़ा मिला। जिसके पास में ही

कुल्हाडी, एक दाव, दो छुर्रे व एक लकडी का गुटका बरामद हुए। गौवंश बछड़े को मुक्त किया गया तथा बरामद गौवंश बछड़े को ग्राम प्रधान नीटू सैनी को सुपुर्द किया गया। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में उसने अपना नाम गांव मसाबी निवासी गुलफाम पुत्र नासिर बताया। फरार व्यक्तियो के नाम अनीस पुत्र मुस्तफा व बाबु पुत्र फुल्लु निवासीगण ग्राम मसावी थाना थानाभवन बताया। बताया कि तीनो लोग गोवंश का मीट गांव के ही दिल्लु पुत्र हनीफ को बेच देते है। दिल्लु मीट को आगे सप्लाई करता जिससे कमाई गई आमदनी को चारों लोग आपस में बांट लेते है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संगत धारों में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है पुलिस फिलहाल फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें