Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice arrested an absconding crook in an attempt to rob

लूट के प्रयास में फरार बदमाश को पुलिस ने दबोचा

Shamli News - लूट के प्रयास में विफल होने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कस्बे के मयूर तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 11 Jan 2021 05:42 PM
share Share
Follow Us on

लूट के प्रयास में विफल होने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कस्बे के मयूर तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान धनेंद्र जैन के घर में सितंबर 20 को दो बदमाश लूट करने के इरादे से घुस गए थे। दंपति के शोर मचाने पर दोनों बदमाश दंपति के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश मंगल निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकड़े गए बदमाश का साथी तभी से फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहा बदमाश कस्बे के मयूर तिराहे पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नरेश पुत्र विजयपाल निवासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना बताया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें