लूट के प्रयास में फरार बदमाश को पुलिस ने दबोचा
Shamli News - लूट के प्रयास में विफल होने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कस्बे के मयूर तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल...
लूट के प्रयास में विफल होने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कस्बे के मयूर तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान धनेंद्र जैन के घर में सितंबर 20 को दो बदमाश लूट करने के इरादे से घुस गए थे। दंपति के शोर मचाने पर दोनों बदमाश दंपति के साथ मारपीट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश मंगल निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकड़े गए बदमाश का साथी तभी से फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहा बदमाश कस्बे के मयूर तिराहे पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नरेश पुत्र विजयपाल निवासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना बताया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।