Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrest Youth with Marijuana in Drug Crackdown

संदिग्ध से गांजा बरामद कर भेजा जेल

Shamli News - पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे गंज नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना भवन पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक से एक थैली में गांजा बरामद किया। युवक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 1 March 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध से गांजा बरामद कर भेजा जेल

क्षेत्र में बड़ी संख्या में चल रहे गंज नशे के कारोबार के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गांजा बरामद कर जेल भेज दिया। थाना भवन नगर में क्षेत्र में बड़ी संख्या में नशे के कारोबार को लेकर दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर शिकायतें दिखाई देती है। इन्हीं मामलों के चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध युवक को पड़कर उससे गांजा बरामद करने का दावा किया है। थाना भवन पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात्रि थाना भवन पुलिस एसआई दीपचंद पुलिस टीम यशपाल व मोहित के साथ थानाभवन के तितारसी मार्ग पर गस्त कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध युवक को जंगल के रास्ते घूमता दिखाई दिया। संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा पुलिस ने युवक को पकड़ लिया तथा उसकी तलाशी ली तो युवक के कब्जे से एक थैली में रखी गांजा मिला। गांजा पट्टी बरामदकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संदिग्ध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें