पुलिस ने 10 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो को दबोचा
Shamli News - पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया...
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को लाखों रुपए की स्मैक और एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया है। कस्बा स्थित स्मैक के लिए चर्चित सलेमपुर रोड की स्मैक बेचते हुए तस्करों की वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में चर्चित सलेमपुर रोड पर दर्जनों लोग स्मैक की बिक्री का कारोबार खुलेआम करते दिखाई दे रहे है। मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार अपनी टीम के साथ गंगेरू रोड पर संदिग्ध लोगों और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस दोनो युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 150 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए है,बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम शाकिर पुत्र हनीफ निवासी नई बस्ती कांधला और मेहरबान पुत्र अजीज निवासी जन्नत कालोनी कांधला बताया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है। सीओ कैराना श्याम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कर स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और जल्द ही स्मैक तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।