संदिग्ध से तमंचा व कारतूस बरामद
Shamli News - थाना भवन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अरुण शर्मा से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया। आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...
थाना भवन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति से तमंचा व कारतूस बरामद किया है पुलिस ने आरोपी को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। थानाभवन पुलिस एस आई इंद्रसैन पुलिस टीम अंकुर निर्वाल, पंकज शर्मा के साथ नौजल रोड पर स्थित रेलवे अन्डर पास रशीदगढ की तरफ से आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। देर रात लगभग 11 बजे रशीदगढ की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को चैंकिंग करता देख वापस मुड़कर भागने लगा। यह देख शक होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ना चाहा तो आरोपी भागने लगा जिसपर पुलिस ने भागकर आरोपी को दबोच लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम अरुण शर्मा पुत्र सत्यवान निवासी गोगवान थाना बाबरी बताया। आरोपी की तलाशी मे आरोपी के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।