Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPolice Arrest Suspect in Shooting Case in Kairana Illegal Firearm Seized

फायरिंग का आरोपी पिस्टल समेत किया गिरफ्तार

कैराना में एक युवक पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। 22 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 Oct 2024 12:48 AM
share Share

कैराना। युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं। 22 अक्टूबर को नगर के मोहल्ला आलखुर्द निवासी साहिल हसान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका चचेरा भाई जुबैर मोहल्ले में भूरा चुंगी चौराहे पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार आधा दर्जन हमलावरों ने उसके भाई पर जान से मारनेे की नीयत से पिस्टलों से फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त घटना में पुलिस ने शनिवार को राजिक निवासी गांव जहानपुरा को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल व चार जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। साथ ही, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें