पच्चीस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Shamli News - पुलिस ने चेकिंग के दौरान व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में फरार बदमाश सिकंदर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए। मास्टरमाइंड युसूफ, जो पहले से गिरफ्तार हो चुका...
पुलिस ने चेकिंग के दौरान व्यापारी से पचास लाख की रंगदारी और फॉर्च्यूनर कार मांगने के मामले में मुठभेड़ के दौरान फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। कस्बे छोटी नहर पर स्थित सैफी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक आबिद सैफी से बदमाश सुरेंद्र काला नाम से पचास लाख रुपए की रंगदारी या फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की गई थी। रंगदारी न देने पर परिवार सहित व्यापारी को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। व्यापारी के द्वारा तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान यूसुफ पुत्र उमरदीन धोबी, जहूर पुत्र मंजूर निवासी मिदृगान कांधला व जुबैद पुत्र मेहरदीन निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सिकंदर निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया था, और फरार आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी शामली रामसेवक गौतम के द्वारा फरार आरोपी पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ एलम के निकट संदिग्ध लोगों एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को गाजियाबाद नंबर एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर चेकिंग की तो गाड़ी चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।पुलिस गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सिकंदर निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है। पकड़े गए बदमाश के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ही युसूफ, जहूर व जुबैद को मोबाइल व सिम मुहैया कराया गया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस के द्वारा रंगदारी के मामले में फरार चल पच्चीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
---------------
मास्टरमाइंड युसूफ धोबी का पिस्टल लाइसेंस होगा निरस्त
कांधला। व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए मास्टर माइंड युसूफ पुत्र उमरदीन धोबी के नाम पिस्टल का लाइसेंस है। व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद मास्टर माइंड यूसूफ लगातार व्यापारी के संपर्क में था और कहता था कि मेरे पास पिस्टल है घबराना मत। पुलिस अब रंगदारी मांगने के मास्टर माइंड यूसुफ के पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।