Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Action on Viral Gambling Video in Aryapuri Two Arrested

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, दो जुआरी दबोचे

Shamli News - एक जुआ खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की। पुलिस ने मोहल्ला आर्यपुरी में जुआ खेलते दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 800 रुपये और ताश की गड्डी मिली। एसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 14 Jan 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on

जुआ खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और दो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया। नगर के मोहल्ला आर्यपुरी में हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवा खुलेआम जुआ खेलते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे। एसपी रामसेवक गौतम ने भी वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लिया था और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और जुआरियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने जुआ खेल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 800 रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साहिबान व माहिल निवासीगण आर्युपरी बताए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें