Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Action Against Man for Blackmailing Young Woman with Obscene Videos

शामली की युवती से अवैध संबंध बनाकर बनाई अश्लील वीडियो

Shamli News - पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने एक युवती के साथ अवैध संबंध बनाकर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। युवती ने बताया कि युवक ने उसे धोखे में रखकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 13 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस ने युवती के साथ अवैध संबंध बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाली युवक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जनपद शामली के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि गांव नाला निवासी मुकुल सिंह पंवार ने अपना विश्वास बनाया गया और फिर पीड़िता के साथ झूठा प्यार का नाटक कर पीड़िता को अपने प्यार के झूठे जाल में फसाकर आये दिन गलत सम्बन्ध बनाने लगा और उसके विश्वास का फायदा उठाने लगा,आरोप है कि पीड़िता को जब पता चला की मुकुल सिंह पंवार पहले से ही शादी शुदा व्यक्ति है और उसके मेरे साथ धोका किया है तो मुकुल सिंह पंवार के द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ शारिरिक सबन्ध बनाये गये, अश्लील विडोयो की बनायी गयी। इसके पश्चात आरोपी ने युवती की वीडियो वायरल करने के धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता युक्ति ने परिजनों का मामले की जानकारी दी। इसके पश्चात पीडित युवती ने परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें