Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPickup Truck Accident Leads to Theft in Saharanpur Village

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी से बैटरी व सामान चोरी

Shamli News - शुक्रवार को सहारनपुर के गंगोह गांव में एक पिकअप चालक असजद गंभीर रूप से घायल हो गया। जब भाई अमजद उपचार के बाद पिकअप लेने आया, तो बैटरी और टायर चोरी हो चुके थे। अमजद ने चोरी का मामला दर्ज कराने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 17 Jan 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को जनपद सहारनपुर के कस्बा गंगोह गांव सांगा खेड़ी निवासी अमजद ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि छोटा भाई असजद अपनी पिकअप गाड़ी से बड़ोंत से वापस कांधला की ओर लौट रहा था। जैसे ही पिकअप गाड़ी चालक भारसी से मोड़ के निकट पहुंचा तो उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। और क्षतिग्रस्त पिकअप गाड़ी को कैराना मार्ग पर एक प्लॉट पर खड़ा कर दिया। जबकि घायल को उपचार के लिए शामली भर्ती कराया गया। आरोप है कि भाई का उपचार कराने के बाद जब अमजद पिकअप गाड़ी लेने के लिए मौके पर आया तो पिकअप गाड़ी से बैटरा व टायर चोरी हो गए थे। जो गांव के ही एक व्यक्ति के पास मिले। पीड़ित ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत करते हुए आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें