Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीPensioners Demand Reversal of Excess Deductions and Increase in Pension Rates

अधिक वसूली की गयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस कराने की मांग

सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनरों ने एडीएम को ज्ञापन देकर 10 वर्ष बाद राशिकरण की धनराशि की वसूली बंद करने और अधिक वसूली गई राशि को पेंशनर के खाते में वापस करने की मांग की। साथ ही, पेंशन में बढ़ोतरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 22 Nov 2024 06:31 PM
share Share

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडीएम को ज्ञापन देकर राशिकरण की धनराशि की वसूली 10 वर्ष पर बन्द करने व अधिक वसूली की गयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस कराने की मांग की। साथ ही उन्होने अवधि के आधार पर पेंशन में बढ़ोत्तरी किये जाने की भी मांग की है। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एडीएम संतोष कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पेंशनरों से सम्बन्धित प्रमुख रुप से उक्त दो ज्वलंत समस्याओं के निवारण कराया जाये। कहा कि राशिकरण की धनराशि की कटौती 10 वर्ष के पश्चात् बन्द करने व अधिक वसूली की गयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा कराया जाये। कहा कि शासनादेश के अनुसार पेंशन के एक रुपये के राशिकृत होने पर पेंशनर को 98.32 रुपया मिलता है और इसके सापेक्ष 180 रुपया पेंशनर से काटा जाता है। इस प्रकार राशिकृत धनराशि की वसूली 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है।

शासनादेशों एवं नियमों में ब्याज वसूलने का कोई प्राविधान नहीं है। इस तरह यह सिद्ध है कि 10 वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनरों के साथ पूरी तरह अन्याय है। संगठन का अनुरोध है कि 10 वर्ष के पश्चात् पेंशन के राशिकरण की कटौती बन्द की जाये तथा अधिक वसूली गयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा किया जाये। कहा कि वर्तमान में 80, 85, 90, 95, 100 वर्ष की आयु होने पर पेंशनरों की पेंशन में कमशः 20, 30, 40, 50, 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्राविधान है। विशेष रुप से देखने की यह बात है कि पेंशनरों की अधिकांश संख्या 65 से 80 वर्ष की है और उनकी पेंशन में बढ़ोत्तरी का कोई प्राविधान नहीं किया गया है। प्रकरण के आंकड़ों को खंगालने से भी स्पष्ट हुआ है कि 80 से अधिक आयु पर लाभान्वित् होने वालों की संख्या अत्यन्त न्यून है। 65, 70 एवं 75 वर्ष पर कमशः 5, 10 व 15 वर्ष पर पेंशन में बढ़ोत्तरी की मांग सर्वथा उचित है। इस अवसर पर अध्यक्ष मदनपाल सिंह, रणबीर सिंह त्यागी, गोरधन दास, रिशीपाल, बालकिशन आर्य, ओंकार सिंह मलिक, रमेशचंद, सुरेशपाल तरार, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें