Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPDA Yatra Focuses on Social Justice and Minority Rights Ahead of 2027 Elections

चौसाना सपा के पीडीए यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, 2027 में सरकार बनाने का संकल्प

Shamli News - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी से चल रही पीडीए यात्रा चौसाना में पहुंची। इस दौरान इमरान राना की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने 2027 में पीडीए सरकार बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
चौसाना सपा के पीडीए यात्रा कार्यक्रम का आयोजन, 2027 में सरकार बनाने का संकल्प

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशो पर 27 जनवरी से लगातार चल रही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) यात्रा चौसाना में पहुंची। इस अवसर पर इमरान राना, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी, के कैंप कार्यालय चौसाना पर विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के कई सम्मानित साथियों ने भाग लिया। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में पीडीए सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए इमरान राना ने कहा कि यह यात्रा समाज के पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को एकजुट करने और उनके हक व अधिकारों की रक्षा के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा की नीति हमेशा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की रही है, और 2027 में प्रदेश में फिर से एक जनहितकारी सरकार बनाई जाएगी।

बैठक में विशेष रूप से मुजम्मिल, कदीर, रिंकू, अबरार, हसन प्रधान, मुरसलीन, कारी नसीम साहब, सोनू, विकास सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और जन-जन तक इस यात्रा का संदेश पहुंचाने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें