कार जा रहे हरियाणा पानीपत के दंपति से बदसलूकी, हमला
Shamli News - हरियाणा के पानीपत निवासी दंपति से बिडौली में बीच सड़क खड़ी कार हटाने को कहने पर छह लोगों ने अभद्रता की और चलती कार पर हमला किया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
बिडौली में सड़क के बीच खड़ी कार को हटाने की बात कहने पर छह लो¦गों ने कार सवार हरियाणा के पानीपत निवासी दंपति से से अभद्रता की। आरोपियों ने चलती कार पर हमला किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कार सवार अज्ञात छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। हरियाणा के सेक्टर सात पानीपत निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिलराज सिंह अपनी पत्नी शिक्षिका सैफाली के साथ गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी कार में सवार होकर चौसाना क्षेत्र से बिडौली होते हुए पानीपत लौट रहे थे। जब वे बिडौली पुल के नीचे पहुंचे तो बीच सड़क में कार खड़ी थी। दिलराज सिंह ने उन्हें कार को सड़क से हटाने के लिए कहा तो उन्होंने अपनी कार को नहीं हटाया। बल्कि कार से उतरकर उनकी कार के पास आए और उनसे अभद्रता करते हुए उनकी पत्नी की तरफ गलत इशारे किए। उन्होंने आरोपियों के हरकतों का विरोध किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो दंपती अपनी कार लेकर वहां से चल दिए । जब वे यमुना पुल से थोड़ा पहले पहुंचे तो आरोपी अपनी कार को रॉन्ग साइड लेकर आए और उनकी चलती कार पर हमला कर दिया। दंपति वहां से किसी तरह जान बचाकर निकले। इसके बाद आरोपी गाली गलौज करते हुए वहां से चले गए। पीड़ित दंपति ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ पाए। इस मामले में दिलराज सिंह की पत्नी की तरफ से थाना झिंझाना पर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।