पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने कलक्ट्रेट पहुंचे लोग
Shamli News - कस्बा जलालाबाद के काशीराम आवास में रहने वाले दर्जनों लोगों ने ग्राम पंचायत जलालाबाद देहात की वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने की मांग को लेकर एसडीएम सदर...
कस्बा जलालाबाद के काशीराम आवास में रहने वाले दर्जनों लोगों ने ग्राम पंचायत जलालाबाद देहात की वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने की मांग को लेकर एसडीएम सदर संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर उनके वोट न बनाए जाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को कस्बा जलालाबाद के काशीराम आवास कॉलोनी निवासी करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने एसडीम सदर संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2010 से काशीराम आवास में रह रहे हैं। जबकि उनके वोट ना तो नगर पंचायत जलालाबाद की वोटर लिस्ट में है और ना ही ग्राम पंचायत जलालाबाद देहात की वोटर लिस्ट में है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट बनाने के लिए जलालाबाद देहात में आवेदन किया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा यह कहकर मना कर दिया गया था कि काशीराम आवास नगर के आवास हैं, जबकि 2017 के नगरीय निकाय के चुनाव में वोट बनवाना चाहा तो अधिकारियों ने यह कहकर वोट नहीं बनाई कि काशीराम आवास नगर पंचायत जलालाबाद की सीमा से बाहर है। उन्होंने उक्त मामले की जांच कराते हुए सभी कॉलोनी वासियों की वोट बनवाई जाने की मांग की है। इस अवसर पर शाहनवाज, यासीन, इरशाद, चांद मियां, फूलचंद, मोबीन, सोमपाल, अकबर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।