Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOverloaded Sugarcane Trucks Cause Fatal Accidents in Thana Bhawan

परिवहन विभाग की मिली भगत से चल ओवरलोड वाहन राहगिरो के लिए बने जानलेवा

Shamli News - थाना भवन नगर में गन्ना आपूर्ति के लिए ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क पर हादसे बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक महिला की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन चुप है। ओवरलोड गन्ना वाहनों से यातायात प्रभावित हो रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 9 Jan 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on

थाना भवन नगर में जिस दिन से चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हुआ, उसी दिन से गन्ना आपूर्ति करने वाले ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भरने लगे। थानाभवन देहात के गन्ना सैटरो से अवरलोड गन्ना भरकर बजाज शुगर मिल में ले जाने के दौरान राहगीर हादसों के शिकार हो रहे है। शिकायतो बाद भी सम्बंधित अधिकारी अंजान बने बैठे हैं, जिसका नतीजा यह है कि दो दिन पूर्व गन्ने से अवरलोड टेक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन मौन है। यह सब देखकर प्रतीत होता है कि प्रशासन इससे भी अधिक बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, जो चिन्ता का विषय बना हुआ है। गन्ने से ओवरलोड वाहन हादसो व जाम का सबब बनते नज़र आ रहें है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन वाहनों पर कार्यवाही करने से बचते नज़र आ रहें है। जिसका खामियाजा सड़क पर चलनेे वाले राहगीरों व मुख्य मार्ग के किनारे वाले दुकानदारों को भरना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि ओवरलोड गन्ना वाहनों से आए दिन गन्ना सड़क पर नीचे गिरता रहता है। कस्बे में मुख्यमार्ग, आबादी क्षेत्र व सड़क किनारे दुकाने होने के चलते ग्राहकों की भीड़ रहती है अगर ऐसे में किसी पर भी गन्ने का गठ्ठर किसी राहगीर के ऊपर गिर जाए तो उसकी हालत का अन्दाजा लगया जा सकता है। गन्ने के ओवरलोड वाहनों से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। यही नहीं सड़क पर दुपहिया वाहन से सफर करने वालों को इन ओवरलोड वाहनों से काफी दिक्कते हो रही है। यदि समय से गन्ना ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों की माने तो सड़को पर सरपट दौड़ रहे गन्ना वाहनों व खनन से भरे बिना नंबर के अवरलोड ट्रेक्टर ट्राले व ट्रक चलको से संबंधित विभाग के अधिकारियो व कर्मचारी प्रति माह लाखो रूपये की अवैध वसूली करते है जिसके कारण उक्त अवरलोड वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है।

कोट-

मामला संज्ञान में है कई बार ओवरलोड वाहनों के चालान भी किए गए हैं आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ - रोहित राजपूत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें