Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOverloaded Sugarcane Truck Overturns in Jhinjhana No Casualties Reported

गन्ने से भरा ट्रक पलटा्र, बड़ा हादसा टला

Shamli News - झिंझाना में चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड गन्ने के वाहनों का चलना बढ़ गया। शुक्रवार रात बालियान नर्सिंग होम के पास एक ट्रक पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस स्थान पर हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 23 Nov 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

झिंझाना। चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू होते ही कस्बे से ओवरलोड गन्ने के वाहनों का निकलना शुरू हो गया।जिसके कारण देर रात्रि में ओवर लोड गन्ने से भरा ट्रक बालियान नर्सिंग होम के आगे पलट गया।गनीमत रही रात्रि के समय कोई हताहत नहीं हुआ। हर साल इसी जगह बड़े हादसे होते है। चीनी मिल के पेराई सत्र शुरू होने पर गन्ने के ओवरलोड वाहनों का कस्बे से आवागमन शुरू हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार की देर रात्रि में कस्बे के मशहूर ट्रक पलटने की जगह बालियान नर्सिंग होम के पास फिर से गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। लेकिन गनीमत रही कि रात्रि के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। इस जग हर वर्ष दो से तीन बार गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक पलटते हैं ,जिसमें पिछले वर्ष ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलटने से तीन की मौत हुई थी जबकि तीन गंभीर घायल हुए थे । उसके बाद कस्बे वासी व क्षेत्र वासी खूब चिल्लाये लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग पर कोई असर नहीं हुआ आज रात्रि में फिर उसी जगह ट्रक पलटा लेकिन गमीनत रही की ट्रक देर रात्रि में पलटा और बड़ा हादसा होने से बचा । ट्रक पलटने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में ही ट्रक को हटवाया गया। जिसके बाद रास्ता सुचारू रूप से किया गया।इसी जगह पर पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं,जिसके बाद दिन के समय ओवरलोड वाहनों का कस्बे में आवागमन बंद हो गया था। लेकिन फिर से गन्ने के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।अगर ट्रक पलटने की घटना दिन में हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन इस जगह होने वाली ट्रक पलटने की घटनाओं पर आज तक अंकुश नहीं लग पाया। जिसको लेकर कस्बे वासियों ओर व्यापारियों में रोष है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें