Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutsourcing Workers Recruitment Demand Leads to Sanitation Workers Protest Resolution

एडीएम के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों की हडताल तीसरे दिन खत्म

Shamli News - सफाई कर्मचारियों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को एडीएम के समक्ष वार्ता के बाद, प्रशासन ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों की हडताल तीसरे दिन खत्म

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भर्ती कराये जाने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार कर चल रहा धरना प्रदर्शन शुक्रवार को समाप्त किया गया। पिछले तीन दिनों से यूनियन स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ एवं उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ की दोनो यूनियन द्वारा अपनी मांगो को पूरा किये जाने के सम्बन्ध में काम बन्द धरना किया जा रहा था। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम के समक्ष पालिका यूनियन के दोनो अध्यक्ष व सचिव को बुलाया गया, तथा यह आश्वासन दिया गया कि आपकी मांगों को पूर्ण किये जाने में प्रशासन सहयोग प्रदान करेगा। अपना धरना समाप्त कर पालिका के कार्य प्रारम्भ कराये जायें।बताया कि पालिका में आउटसोर्सिंग पर व्यक्ति रखने का अधिकार केवल प्रशासनिक अधिकारियो का होता है। जिस पर दोनो यूनियन के पदाधिकारियो की सहमति बनी है। एडीएम ने ईओ को निर्देश दिये कि पालिका में रखे जाने वाले आउटसोर्सिंग व्यक्तियो की सूची तैयार कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। नगर क्षेत्र शामली में बढ़ती जनसंख्या के आधार पर ही आउटसोर्सिंग पर सफाई कार्य के लिए व्यक्तियो को रखा जायेगा। जिस पर दोनो यूनियन के अध्यक्ष व सचिव ने अपनी सहमति दर्ज करायी तथा दो दिनो से चल रहे धरना को समाप्त कर दिया गया है। देर शाम से ही सफाई का कार्य प्रारंभ होने से नागरिकों को राहत मिल सकी। मौके पर अध्यक्ष अमित तेश्वर, प्रवीण कुमार वाल्मीकी, महासचिव विनोद निर्वाल, अश्वनी तेश्वर, हासिम, राजन पाहिवाल, जितेन्द्र चन्द्रा, जोगेश पाहिवाल उर्फ मन्नू, जितेन्द्र टांक, संजय बिडला. जाकिर हुसैन, प्रदीप मायूस आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें