Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutrage Over Cow Remains Found in Brahmakheda Village Police Investigate

गो वंश अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठनों की तहरीर पर मामला दर्ज

Shamli News - गांव ब्रह्मखेड़ा में गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। किसानों ने जंगल में गौवंश के अवशेष देखे, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
गो वंश अवशेष मिलने पर हिन्दू संगठनों की तहरीर पर मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मखेड़ा में गौवंश के अवशेष मिलने सनसनी फैल गई थी। घटना के संबंध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर देकर मामला पंजीकृत कर दिया है। शनिवार को क्षेत्र के गांव ब्रहमखेडा के जंगल मे के निकट खेतों में कार्य करने के दौरान कुछ किसानों को महसूस हुई थी। जंगल में जाकर देखा कि गौवंश का सर व अन्य अवशेष मौके पर पड़े थे। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। तथा मौके पर दर्जनों लोग एकत्रित हो गए। हिन्दू संगठन के लोगों ने मोके पर पहुंचकर घटना पर हंगामा करते हुए जमकर रोष व्यक्त किया था। पुलिस ने गौवंश के अवशेषों को कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए भेज दिया था। घटना के संबंध में ग्रामीणों व हिंदू संगठनों के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं देर रात हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अमित, सुमित, संजीव, सर्वेश गिरी निवासी शामली ने पुलिस को संयुक्त रूप से घटना के संबंध में अज्ञात गौ हत्यारे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पुलिस ने अज्ञात गौ वंश हत्यारो के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें