चावल की गुणवत्ता को लेकर ओमान के प्रतिनिधिमंडल ने टिल में किया भ्रमण
गाँव इस्सोपुरटिल में ओमान के एक प्रतिनिधि मंडल ने बासमती चावल के निर्यात और उत्पादन की गुणवत्ता पर चर्चा की। 53 हेक्टेयर में बनाए गए क्लस्टर से पिछले वर्ष 96.30 मीटर टन चावल का निर्यात हुआ था। इस बार...
खंड विकास क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल गत वर्ष की बासमती चावल के निर्यात की गुणवत्ता व सुविधाओं से प्रभावित होकर खाडी के देश ओमान के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जनपद के ग्राम इस्सोपुर टील की एफपीओ टील फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के बासमती धान क्लस्टर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। तथा इस वर्ष के निर्यात तथा उत्पादन की गुणवत्ता पर बृहद चर्चा की गई। ग्राम इस्सोपुर टील कांधला मे कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग की कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत बासमती धान का 53 हेक्टेअर का एक क्लस्टर बनाया गया है। जिसमें 76 किसानो को शामिल किया गया है। गत वर्ष में इस क्लस्टर से 96.30 मी0 टन बाासमती चावल का दौलत ग्रुप आफ राइस, बेहजोई सम्भल के साथ अनुबन्ध कर खाडी देशो को निर्यात किया गया था। जिसकी गुणवत्ता से प्रभावित होकर खाडी देश ओमान के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलस्टर में बासमती धान के खेतो का भ्रमण किया गया। तथा कलस्टर द्वारा उत्पादित बासमती धान का प्रसंस्करण करके बासमती चावल का भारत से उनकी कंपनी अल फलज इंटरनेशनल को बासमती चावल के निर्यात के बारे पर विस्तृत चर्चा की। अपनी विशेष सुगंध व स्वाद के कारण बासमती चावल देश व विदेश में प्रसिद्ध है। इस कारण से प्रदेश के बासमती चावल की यूरोप व खाडी देशो में बासमती चावल की भारी माँग है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के बासमती उत्पादक किसानो को तीव्र गति से भौगोलिक उपदर्शन जीआईटैग के अधिकृत उपयोगकर्ता बनाने का कार्य किया जा रहा है। तथा 200 कृषक पूर्व में ही अधिकृत उपयोगकर्ता बनाये जा चुके है। तथा नये क्लस्टर निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। इस अवसर पर अल फलज इंटरनेशन कंपनी की ओर से नासिर मुबारक अल हसनी, मोहम्मद मुबारक अल हसनी व मुफ्ती सैयद महमूद अली जालान शहर ओमान से तथा प्रदीप कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी शामली, प्रदीप सैनी, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, शामली कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग , सोहन सिहॅ मंडी सचिव कांधला, सुभाष चन्द व विरेन्द्र सिहॅ मन्जर अब्बास डायरेक्टर टील एफपीओ, आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।