डीएम के आदेश पर पेट्रोल पंपो पर लगे नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड
Shamli News - बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। 26 जनवरी से जिले में बिना हेलमेट के किसी भी चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने...
बिना हेलमेट के दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए शासन के आदेशों के बाद जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के निर्देश पर पेट्रोल पंप संचालकों ने ‘ नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड लगा दिए हैं। 26 जनवरी से बिना हेलमेट के किसी भी दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सडक दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शासन ने अब बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन के निर्देशों के बाद डीएम अरविंद कुमार चौहान ने भी जनपद में बिना हेलमेट के 26 जनवरी से किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी और पूर्ति निरीक्षक ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक भी की थी जिसमें अपने अपने-अपने पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड लगाने व सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने-अपने पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड व होर्डिंग्स लगाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को शहर के पेट्रोल पंपों पर उक्त बोर्ड नजर भी आए। वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उन्होंने अपने-अपने पंपों पर बोर्ड चस्पा करवा दिए हैं। 26 जनवरी से बिना हेलमेट लगाए किसी भी दुपहिया वाहन चालक व उसके सहयात्री को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। दोनों को ही हेलमेट लगाभ आवश्यक होगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी चालू करा दिया गया है ताकि किसी भी तरह के विवाद होने के बाद फुटेज देखकर उसका समाधान कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।