Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNo Helmet No Fuel New Safety Rules to Prevent Deaths in Two-Wheeler Accidents

डीएम के आदेश पर पेट्रोल पंपो पर लगे नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड

Shamli News - बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के लिए शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। 26 जनवरी से जिले में बिना हेलमेट के किसी भी चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 20 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

बिना हेलमेट के दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए शासन के आदेशों के बाद जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के निर्देश पर पेट्रोल पंप संचालकों ने ‘ नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड लगा दिए हैं। 26 जनवरी से बिना हेलमेट के किसी भी दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सडक दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शासन ने अब बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन के निर्देशों के बाद डीएम अरविंद कुमार चौहान ने भी जनपद में बिना हेलमेट के 26 जनवरी से किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी और पूर्ति निरीक्षक ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक भी की थी जिसमें अपने अपने-अपने पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड लगाने व सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय करने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने-अपने पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल के बोर्ड व होर्डिंग्स लगाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को शहर के पेट्रोल पंपों पर उक्त बोर्ड नजर भी आए। वहीं पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उन्होंने अपने-अपने पंपों पर बोर्ड चस्पा करवा दिए हैं। 26 जनवरी से बिना हेलमेट लगाए किसी भी दुपहिया वाहन चालक व उसके सहयात्री को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। दोनों को ही हेलमेट लगाभ आवश्यक होगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को भी चालू करा दिया गया है ताकि किसी भी तरह के विवाद होने के बाद फुटेज देखकर उसका समाधान कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें