निषाद पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा स्वागत
Shamli News - निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल 'निषाद पार्टी' की संवैधानिक अधिकार यात्रा का शामली जनपद में भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा मछुआ समाज के विकास के लिए की जा रही है, जिसमें कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार...
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ‘निषाद पार्टी के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का जनपद शामली में पहुंचने पर स्वागत किया गया। शामली जनपद के बाबरी से रायपुर, तीतारसी, थानाभवन, हींड पुलिया, सिक्का से सिलौली, करौडी, फुगाना गेट से लिसाढ़, कांधला, एलम होते हुए यात्रा झिंझाना के मोहल्ला ताड़तला में पहुंची। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेंट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने मां शाकुंभरी देवी शक्तिपीठ सहारनपुर से संवैधानिक अधिकार यात्रा की शुरूआत की है। शामली जनपद में पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी की स्थापना देश व प्रदेश के मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई थी। निषाद पार्टी प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी और जबसे वह मंत्री बने हैं, प्रदेश के मछुआ समाज के हित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं, मत्स्य विभाग की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को प्रथमकिता से दिया जा रहा है। संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश के सभी 18 मंडल, 200 विधानसभा में जाएगी। तीन चरणों में यात्रा अपने अंतिम पड़ाव नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम में समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से प्रदेश के कश्यप, निषाद, केवट, बिंद, मल्लाह, कहार, धीवर, बाथम समेत अन्य 17 उपजातियों का अनुसूचितजाति का लाभ नहीं मिल जाने तक समाज को एकजुटता दिखानी होगी। इस मौके पर उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता चल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।