कैराना को मिलेगी नए थाने की सौगात
Shamli News - कैराना, जो आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, को नए थाने का तोहफा मिलने जा रहा है। प्रशासन ने भूरा गांव में भूमि की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उपयुक्त भूमि नहीं मिली है। एसडीएम और सीओ ने...
आपराधिक गतिविधियों में बदनाम रहे कैराना को नए थाने की सौगात मिलने जा रही है। शासन के आदेश पर प्रशासन ने भूमि की तलाश शुरू कर दी है। गांव भूरा में थाने के लिए भूमि की मांग की गई है, जिसे लेकर एसडीएम व सीओ द्वारा निरीक्षण भी किया गया है। हालांकि, अभी भूमि उपयुक्त नहीं मिली है। कैराना कोतवाली क्षेत्र में नगर और दर्जनों गांव लगते हैं। कुछ गांव नजदीक पड़ते हैं, जबकि ऐसे गांव भी हैं, जिनकी दूरी 12 से 15 किलोमीटर है। ऐसे में यदि वहां कोई घटना अथवा दुर्घटना हो जाए, तो पुलिस को पहुंचने में समय लगता है। इसे देखते हुए शासन ने संज्ञान लिया है और नए थाने का निर्माण कराये जाने के आदेश दिए गए। इसके बाद एसपी कार्यालय से गांव भूरा में पांच बीघा सरकारी भूमि के लिए प्रशासन को पत्र लिखा गया था। गुरुवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ श्याम सिंह गांव भूरा में पहुंचे। जहां उन्होंने थाने के निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि भूमि गांव से कितने नजदीक है और सड़क पर यातायात संबंधी कोई परेशानी तो नहीं होगी। हालांकि, ऐसी भूमि नहीं मिली। एसडीएम ने बताया कि गांव भूरा में नए थाने के लिए भूमि के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था। गांव में अभी उपयुक्त भूमि नहीं मिली है। शीघ्र ही भूमि चिह्नित कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।