एनसीसी कैडेटों ने थल सेना दिवस पर शहीदों के दी श्रद्धांजलि
Shamli News - 85 यूपी बटालियन शामली ने थल सेना दिवस पर एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर पुलवामा हमले में शहीद अमित कुमार की समाधि पर सफाई की। लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय सेना...
85 यूपी बटालियन शामली के तत्वाधान में थल सेना दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने पुलवामा हमले में शहीद अमित कुमार की समाधि स्थल पर जाकर साफ सफाई की तथा बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने शहीद अमित कुमार तथा शहीद प्रवेंद्र निर्वाल की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी क्रम में लेफ्टिनेंट शिवकुमार, नायब सूबेदार रामकुमार, नायब सूबेदार भगवाना राम, हवलदार कुलभूषण आदि ने तथा एनसीसी कैडेट्स ने भी शहीद अमित कुमार तथा शहीद प्रवेंद्र निर्वाल की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कैडेट्स को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल सीपी भदौला ने कहा कि भारतीय थल सेना का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम है। भारतीय सेना के जवानों ने चीन के विरुद्ध, पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध में तथा कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी। परन्तु मां भारती की अस्मिता को आंच नहीं आने दी और दुश्मन सेनाओं को धूल चटा दी। उनके नापाक मंसूबों को जमींदोज कर दिया।कारगिल के युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा,लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफल मैन संजय कुमार के पराक्रम को ये देश सदियों सदियों तक याद रखेगा जिनके शौर्य और पराक्रम के लिए मां भारती के इन वीर सपूतों को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हवलदार कुलभूषण, अनूप राणा, अमित कुमार, कमल, संजीव पंवार, रणवीर सिंह, मदन कुमार, जयेंद्र सिंह, योगेन्द्र कुमार, नीशू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।