Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNavratri Celebrations Shri Ram Katha and Ramcharit Manas Recitation at Punjabi Satsang Bhawan

व्यास पूजन के साथ श्रीराम कथा का समापन विशाल भण्डारे का आयोजन

Shamli News - कटहरा चौक स्थित पंजाबी सतसंग भवन में नवरात्रि के अवसर पर श्रीराम कथा और रामचरित मानस का पाठ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। महन्त रामदेव जी महाराज की उपस्थिति में कथाव्यास रामबिहारी दास जी महाराज ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 6 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
व्यास पूजन के साथ श्रीराम कथा का समापन विशाल भण्डारे का आयोजन

कस्बे के पंजाबी सतसंग भवन कटहरा चौक में नवरात्री के पावन उपलक्ष्य में श्रीराम कथा व रामचरित्र मानस का पाठ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रमं महन्त रामदेव जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन नरेष नारंग द्वारा किया गया। कथाव्यास रामबिहारी दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में भक्त को सच्चे प्रेम से श्रद्वा भक्ति के साथ भगवान की पूजा करनी चाहिए। और यदि हम सच्ची भक्ति से भगवान को पूजेगें तो भगवान अवष्य मिलेगे। प्रसंग को आगे बढाते हुए कथाव्यास ने कहा यदि मानव अपने अंदर के विकारो को समाप्त कर ले तो भगवान के दर्षन हर जगह हो सकते है श्रीराम चरित्र के मानस के माध्यम से कथाव्यास ने भक्तो को समझाते हुए बताया कि हमें विपत्ति काल में भी धैर्य से कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सुन्दरकाण्ड सेवा समिति जलालाबाद द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनो से भक्तिरस की धारा बह गई। इसके बाद भक्तजनो द्वारा कथाव्यास का व्यास पूजन किया गया। और दोपहर 3 बजे विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में, मुरारी नारंग, बोधराज नारंग,सोमी नारंग,बाबूराम नायक,,,रमेष नारंग,पुण्य शर्मा, संजय, पवन, रघुवीर पचिसिया आदि का विषेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें