Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNationwide Outrage Following Terror Attack in Pahalgam Candle March Held

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

Shamli News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में रोष है। रविवार को चौसाना कस्बे में व्यापारियों और समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकाला और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 'पाकिस्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। रविवार की शाम को चौसाना कस्बे में भी स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला और मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार की शाम को कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारी संगठन संयुक्त व्यापार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्र हुए और कैंडल मार्च की शुरुआत की। कैंडल मार्च हनुमान धाम से चौसाना बिजलीघर तक पहुॅचा। हाथों में मोमबत्तियाँ लिए लोग “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद विरोधी” नारे लगाते हुए बाजार में पैदल मार्च करते रहे। स्थानीय लोगों ने भी इस शांति मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लिया। माहौल भावुक और देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। कैंडल मार्च के बाद हनुमान चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। व्यापारी नेता नगराध्यक्ष कंवरपाल शर्मा ने कहा कि देश के वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए और सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। समाजसेवी राजेश मित्तल ने भी लोगों से अपील की कि देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए सभी नागरिकों को एकजुट रहना होगा।इस कार्यक्रम में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और सभी ने एक स्वर में देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें