नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप, एक व्यापारी को हिरासत में लिया
थाना भवन के विशाल मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। लगभग 6 घंटे की जांच के बाद कुछ संदिग्ध दवाइयां मिलीं। व्यापारी को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। घटना से बाजार में हड़कंप...
थाना भवन के एक मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विभाग की टीम की लगभग 6 घंटे दुकान पर जांच जारी रही देर शाम लगभग 4 बजे विभाग की टीम को कुछ दवाई मिली इसके बाद विभागीय टीम व्यापारी को लेकर थाने पहुंची तथा अभिलेख दर्ज कराकर टीम व्यापारी को अपने साथ ले गई। घटना को लेकर बाजार में हड़कंप मचा रहा। बुधवार की प्रात लगभग 10:00 बजे नारकोटिक्स विभाग की टीम थाना भवन नगर के बाजार चौक में स्थित विशाल मेडिकल स्टोर पर पहुंची। जहां पर विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर स्वामी अरविंद कुमार से मेडिकल स्टोर के संबंधित कागजात मांगे जो व्यापारी ने दिखा दिए। इसके बाद टीम द्वारा स्टोर का शटर बंद कर दुकान पर जाँच प्रारम्भ कर दी। शामली जनपद ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने बताया कि कुरुक्षेत्र से हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम सब इंस्पेक्टर गुरुनामसिंह की सुचना पर विभागीय टीम के साथ थानाभवन मेडिकल स्टोर पर पहुचे थे। टीम के द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई इस दौरान कुछ दवाइयां नारकोटिक्स विभाग के सम्बन्धित मिली। जिसके आधार पर टीम व्यापारी को अपने साथ थानाभवन थाने ले गए। जहाँ पर आवश्यक कार्यवाही के बाद टीम व्यापारी को अपने साथ ले गई है। उधर हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम सब इंस्पेक्टर गुरुनाम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट पर नारकोटिक्स मामले में दर्ज मुक़दमे में पकडे गए आरोपी कि निशांदेही पर टीम ने थानाभवन के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कि है। थाने में मामला पंजीकृत करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।